Published: August 21, 2025| Updated:August 21, 2025
Bhula Dena Mujhe Hai Alvida Tujhe: The hindi song is sing by Mustafa Zahid, and has music by JEET GANGULLI while SANJAY MASOOMM has written the Aashiqui 2 Lyrics.
"Bhula Dena Mujhe Hai Alvida Tujhe" is a popular Hindi song featuring soulful vocals by Mustafa Zahid. The lyrics blend poetic imagery with hindi themes, characteristic of Hindi music.
भुला देना मुझे
है अलविदा तुझे
तुझे जीना है मेरे बिना
सफ़र ये है तेरा
ये रास्ता तेरा
तुझे जीना है मेरे बिना
हो तेरी सारी शोहरतें
है ये दुआ
तुझी पे सारी रहमतें
है ये दुआ
तुझे जीना है मेरे बिना
भुला देना मुझे
है अलविदा तुझे
तुझे जीना है मेरे बिना
तू ही है किनारा तेरा
तू ही तो सहारा तेरा
तू ही है तराना कल का
तू ही तो फ़साना कल का
खुद पे यक़ीन तू करना
बनना तू अपना ख़ुदा (×2)
ख़िज़ां की शाम हूँ मैं
तू है नई सुबह
तुझे जीना है मेरे बिना
तुझे जीना है मेरे बिना
खिलेंगी जहाँ बहारें सभी
मुझे तू वहाँ पाएगा
रहेंगी जहाँ हमारी वफ़ा
मुझे तू वहाँ पाएगा
मिलूँगा मैं इस तरह वादा रहा
रहूँगा संग मैं सदा वादा रहा
तुझे जीना है मेरे बिना
भुला देना मुझे
है अलविदा तुझे
तुझे जीना है मेरे बिना
तुझे जीना है, हाँ मेरे बिना
Written by:
SANJAY MASOOMM
Singer | Mustafa Zahid |
---|---|
Hindi | Aashiqui 2 |
Lyricist | SANJAY MASOOMM |
Music | JEET GANGULLI |
Music Label | T-SERIES |
SANJAY MASOOMM has written the lyrics of "Bhula Dena Mujhe Hai Alvida Tujhe".
Mustafa Zahid have sung the song "Bhula Dena Mujhe Hai Alvida Tujhe".
'NAME' has directed the music video of "Bhula Dena Mujhe Hai Alvida Tujhe".