Published: August 21, 2025| Updated:August 21, 2025
Hum Mar Jaayenge: The hindi song is sing by Arijit Singh, Tulsi Kumar, and has music by Jeet Gangulli while Irshad Kamil has written the Aashiqui 2 Lyrics.
"Hum Mar Jaayenge" is a popular Hindi song featuring soulful vocals by Arijit Singh and Tulsi Kumar. The lyrics blend poetic imagery with hindi themes, characteristic of Hindi music.
अपनी आँखें
ख़ाली कर दे
काश तू मेरी
आँखें भर दे
काश तू मेरी
आँखें भर दे।
मेरे यारा तेरे ग़म
अगर पाएँगे
हम तेरी है कसम
हम सँवर जाएँगे।
ओ मेरे यारा तेरे ग़म
अगर पाएँगे
हम तेरी है कसम
हम सँवर जाएँगे।
तू ये सौग़ात तू
तू ज़माने की हम
तू ये सौग़ात तू
तू ज़माने की हम
हर ख़ुशी से मुकर जाएँगे।
हम मर जाएँगे
हो... हम मर जाएँगे।
मेरे यारा तेरे ग़म
अगर पाएँगे
हम तेरी है कसम
हम सँवर जाएँगे।
तेरे काँधे से ही लग के
यारा बीते उमर सारी
सोचूँ कैसी होगी किस्मत
हुआ यूँ तो फिर हमारी।
सारे आँसू तो हों तेरे
और आँखें हों हमारी।
तेरे दर्द हमें
जो मिले प्यार में
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
हम ख़ुशी से यूँ भर जाएँगे।
हम मर जाएँगे
हो... हम मर जाएँगे।
मेरे यारा तेरे ग़म
अगर पाएँगे
हम तेरी है कसम
हम सँवर जाएँगे।
चाहे दुख हो
चाहे सुख हो
दिल ने तुझको ही पुकारा।
तूने हमको है बनाया
तूने हमको है सँवारा।
जहाँ को तो रब का है
हमें तेरा है सहारा।
बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो
बस तेरा साथ हो चाहे जो बात हो।
तेरे कहने से कर जाएँगे।
हम मर जाएँगे
हो... हम मर जाएँगे।
मेरे यारा तेरे ग़म
अगर पाएँगे
हम तेरी है कसम
हम सँवर जाएँगे
Written by:
Irshad Kamil
Singer | Arijit Singh, Tulsi Kumar |
---|---|
Hindi | Aashiqui 2 |
Lyricist | Irshad Kamil |
Music | Jeet Gangulli |
Music Label | T-Series |
Irshad Kamil has written the lyrics of "Hum Mar Jaayenge".
Arijit Singh, Tulsi Kumar have sung the song "Hum Mar Jaayenge".
'NAME' has directed the music video of "Hum Mar Jaayenge".